आठ फिट की लंबाई के कारण Sher Khan को Luchnow में नहीं मिला होटल, मांगी पुलिस की मदद |वनइंडिया हिंदी

2019-11-08 81

Sher Khan, who stands at eight feet two inches, has not found a suitable accommodation for himself in the state capital.Majority of the hotels did not give him a room to stay and some even indicated that they found him suspicious. Sher Khan finally approached the Naka Police station where the police, after verifying his credentials, took him to Hotel on Tuesday night.

अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को होने वाला वनडे क्रिकेट मुकाबला देखने राजधानी पहुंचे आठ फीट दो इंच के काबुल के शेर खान को नाका क्षेत्र में कोई होटल नहीं मिला। उनकी लंबाई को देखते हुए होटल मालिकों ने कमरा देने से मना कर दिया। इससे परेशान शेर खान नाका थाने पहुंचे और मदद मांगी।इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी कैसरबाग संजीव सिन्हा को हुई तो उन्होंने राजधानी होटल में कमरे का इंतजाम कराया। मंगलवार सुबह एयरपोर्ट से नाका इलाके पहुंचे शेर खान को कोई होटल मालिक कमरा देने को तैयार नहीं था। परेशान होकर दोपहर तीन बजे वह नाका थाने पहुंचे।

#SherKhan #SherKhanHeight #8feettallSherKha